नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Harsh Vardhan) रविवार को प्लाज्मा से कोरोना पीड़ितों की जान बचाने को लेकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर 'प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन' (Plasma Donation Campaign) की शुरुआती की. इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कोरोना से ठीक होने वाले लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने को कहा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मीडिया के बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस के 2,532 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें दर्जनों लोगों की कोरोना के चलते मौत हो हो गई है. वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों ने यहां अपना प्लाज्मा दान करके लोगों की जान बचाई. ऐसे लोगों का मै शुक्रिया अदा करता हूं. लोगों की जान बचाने को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से ठीक होने वाला व्यक्ति एक महीने में दो बार प्लाज्मा दान कर सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र ने रेमेडेसिविर दवा की कालाबाजारी पर रोक लगाने के किए दवा की 60,000 शीशियां खरीदी
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan launches 'Plasma Donation Campaign' in association with Delhi Police at All India Institute of Medical Sciences. pic.twitter.com/P8wdwkFIwB
— ANI (@ANI) July 19, 2020
वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (SN Srivastava) ने कहा कि कोरोना से संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में से लगभग 84 प्रतिशत इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हमने एम्स के साथ मिलकर जरूरतमंदों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने का फैसला किया है. ताकि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की कमी की कमी उत्पन्न ना हो.
Around 84% of Delhi Police personnel have recovered from #COVID19. We have tied up with AIIMS so that we can provide plasma to needy & problem of shortage doesn't arise. This will encourage others also to donate their plasma: Delhi Police Commissioner SN Srivastava pic.twitter.com/bcNoc7GieF
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बता दें कि देश में कोरोना के मामले रुकने के अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. क्योंकि अभी तक इस घातक महामारी के लिए वैक्सीन की खोज नहीं की जा सकी है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित मरीज इलाज के बाद जरूर ठीक हो रहे हैं. लेकिन गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाजे के लिए कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों आ प्लाज्मा इलाज के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.