नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कम से कम 15 कैदियों (Prisoners) ने जानबूझकर खुद को घायल कर लिया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, घटना दो दिन पहले बुधवार को हुई, उनमें से चार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया. महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल (Sandeep Goyal) ने आईएएनएस को बताया, "सभी चोटें खुद से लगी हैं और उन्हें अब छुट्टी दे दी गई है."
उन्होंने आगे कहा कि अन्य 11 कैदियों को केवल मामूली चोटें आई थीं और उनका जेल परिसर में इलाज किया गया. गोयल ने बताया कि उक्त सभी बंदियों के खिलाफ जेल नियमावली के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सात महीने पहले 27 सितंबर 2021 को शहर की मंडोली जेल से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. उस घटना में जेल नंबर 11 में दो कैदी - दानिश और अनीश - बिना किसी कारण के अपने वार्ड से बाहर जाना चाहते थे और बाद में पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इससे वह उत्तेजित हो गये और उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और यहां तक कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहा. इसके बाद अन्य कैदियों ने भी दीवारों पर सिर पीटकर और एक-दूसरे को छुरा घोंपकर खुद को घायल करना शुरू कर दिया. इसके बाद जेल अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.