जम्मू-कश्मीर: बडगाम से सेना के जवान का नहीं हुआ अपहरण, रक्षा मंत्रालय ने किया खबरों का खंडन, कहा- वह सुरक्षित हैं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले से शनिवार को सेना के एक जवान के अपहरण की खबर सामने आई थी. मामले में अब रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की तरफ से अपहरण की खबर का खंडन किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह सुरक्षित हैं इसलिए अटकलों से बचा जाना चाहिए. बता दें कि इससे पहले खबर मिली आई थी कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया है.

बताया गया था कि जवान 15 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया. यह भी कहा गया कि जवान उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun)  में तैनात थे. सेना के इस जवान का नाम मोहम्मद यासीन (Mohammad Yaseen) है जो छुट्टी पर घर आया था. जवान मोहम्मद यासीन 26 फरवरी से 31 मार्च तक छुट्टी पर थे. यासीन के अपहरण की खबरों का  रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है.

पहले यह खबर थी कि बडगाम जिले के चाडूरा इलाके के काजीपोरा गांव से रात में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए जैकलाई (जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री) के जवान मोहम्मद यासीन का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने बताया था कि आतंकी उसके घर पर पहुंचे और उसे उठा ले गए. कहा गया कि परिवार के लोगों ने विरोध किया, लेकिन आतंकी नहीं रुके.