जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले से शनिवार को सेना के एक जवान के अपहरण की खबर सामने आई थी. मामले में अब रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की तरफ से अपहरण की खबर का खंडन किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह सुरक्षित हैं इसलिए अटकलों से बचा जाना चाहिए. बता दें कि इससे पहले खबर मिली आई थी कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से आतंकियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया है.
बताया गया था कि जवान 15 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया. यह भी कहा गया कि जवान उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में तैनात थे. सेना के इस जवान का नाम मोहम्मद यासीन (Mohammad Yaseen) है जो छुट्टी पर घर आया था. जवान मोहम्मद यासीन 26 फरवरी से 31 मार्च तक छुट्टी पर थे. यासीन के अपहरण की खबरों का रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है.
Defence Ministry: Media reports of the abduction of a serving Army soldier(Mohammad Yaseen) on leave from Qazipora, Chadoora, Budgam(J&K) are incorrect. Individual is safe. Speculations may please be avoided. pic.twitter.com/oYKXoYVQGT
— ANI (@ANI) March 9, 2019
पहले यह खबर थी कि बडगाम जिले के चाडूरा इलाके के काजीपोरा गांव से रात में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए जैकलाई (जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री) के जवान मोहम्मद यासीन का अपहरण कर लिया है. पुलिस ने बताया था कि आतंकी उसके घर पर पहुंचे और उसे उठा ले गए. कहा गया कि परिवार के लोगों ने विरोध किया, लेकिन आतंकी नहीं रुके.