Baghpat Road Accident: बागपत में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कोहरे के कारण आपस में टकराईं 14 गाड़ियां; कई लोग जख्मी; VIDEO
Representational Image | ANI

Baghpat Road Accident Video:  उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने भारी तबाही मचाई. दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर लो-विजिबिलिटी (कम दृश्यता) के कारण एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए. इस बड़े सड़क हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं.

घने कोहरे के कारण घटी घटना

हादसा बागपत के मवीकलां गांव के पास दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह कोहरा इतना घना था कि सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं दे रहा था. विजिबिलिटी शून्य के करीब होने के कारण चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए, जिससे गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक चीख-पुकार मची रही. यह भी पढ़े:  Mumbai Road Accident: Akshay Kumar के सुरक्षा काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, मर्सिडीज की टक्कर के बाद पलटी कार, 2 लोग घायल; VIDEO

बागपत में भीषण सड़क हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हादसे के तुरंत बाद मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया (X) पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्षतिग्रस्त कारें और अन्य वाहन सड़क पर बिखरे पड़े हैं. एक के बाद एक टकराने के कारण कई लग्जरी कारों का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है. पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे किया और यातायात सुचारू कराया.

घायलों की स्थिति और राहत कार्य

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत खेकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निजी अस्पतालों में भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ का इलाज अभी जारी है.

प्रशासन की अपील

उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रहे भीषण कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहनों की गति धीमी रखें और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षित दूरी बनाए रखना ऐसे हादसों को रोकने के लिए बेहद जरूरी है.