Deepinder Goyal Wedding: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन व्यवसायी ग्रेसिया मुनोज से रचाई शादी
Deepinder Goyal | Photo- insta

नई दिल्ली, 22 मार्च : जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल मैक्सिकन कारोबारी ग्रेसिया मुनोज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दीपिंदर गोयल ने दो महीने पहले मुनोज से शादी की और पिछले महीने हनीमून से भारत लौटे. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, ''मुनोज भारत में लक्जरी उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र में अपना स्टार्टअप चला रही हैं.''

मुनोज पहले मेक्सिको में एक मॉडल के रूप में काम करती थीं लेकिन अब एक उद्योगपति बन गई हैं. इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की थी. हालांकि, मुनोज की इंस्टाग्राम प्रोफाइल ने इस बारे में कुछ संकेत जरूर दिए थे. इंस्टाग्राम पर उनके बायो में बताया गया है कि वह 'अब भारत में अपने घर पर हैं'. इससे पहले उन्होंने दिल्ली की पॉपुलर जगहों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. यह भी पढ़ें : Top Cyber Threats in India: भारत में टॉप साइबर खतरे! रैंसमवेयर से परेशान देश, टारगेट पर ऐसै करते हैं अटैक

मुनोज ने लिखा, "मेरे नए घर में मेरी नई लाइफ की झलकियां." यह खबर तब आई जब होली से पहले, फूड डिलीवरी कंपनी ने पूरे भारत में अपने ग्राहकों को 'शुद्ध शाकाहारी' डिलीवरी के लिए अपने रंगों को हरे से लाल रंग में 'बदल' दिया.