Madhya Pradesh: जहरीले शराब मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुयी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भोपाल/ मुरैना, 13 जनवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 20 हो गयी . इस बीच मुख्यमंत्री ने मुरैना के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को हटाने का निर्देश दिया है .

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को इस घटना की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुरैना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हटाने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में भी लागू हुआ जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून, गृह विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश हिंगणकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘सोमवार रात हुई इस घटना में छह और लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है.’’