Viral Video: ई रिक्शा की छत पर बैठकर जानलेवा सफ़र, गाजियाबाद में ड्राइवर की लापरवाही आई सामने
Credit -(Twitter -X )

Viral Video: उत्तरप्रदेश में लोग नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हुए नजर आ रहे है. गाजियाबाद शहर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने दो सवारियों को सीधे छत पर बिठा दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है की मुख्य सड़क से एक तेज रफ़्तार ई-रिक्शा जा रहा है और उसकी छत पर दो सवारियां बैठी हुई.

जबकि रिक्शा के अंदर बोरे भरे हुए है. इसके साथ चालक ने अपने साथ और एक सवारी को बिठाया है. चालक की ओर से इस तरह की लापरवाही और नियमों की अनदेखी को लेकर लोग इस चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.इस चालक ने अपने साथ -साथ रिक्शा में बैठे अन्य सवारियों की जान भी खतरे में डाली है. ये भी पढ़े:Video: लोगों की जान के साथ खिलवाड़, ई रिक्शा में सवारी को छत पर बैठाया, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल

ई-रिक्शा की छत पर बैठी दो सवारियां 

छत पर सवारियां और रिक्शा के भीतर इतना ज्यादा लोडिंग होने की वजह से रिक्शा पलट भी सकता है. इससे पहले भी मध्यप्रदेश के एक शहर से  ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें ई-रिक्शा चालक ने एक सवारी को छत पर बिठाया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.