भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल के साथ के साथ ही ओडिशा में आये चक्रवर्ती तूफ़ान 'अम्फान' से बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी नुकसान हुआ है. इस मुसीबत की घडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को दोनों राज्यों का दौरा किया. जिसके बाद चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद दोनों राज्यों के लिए 1,500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की थी. वहीं पीएम मोदी के घोषण के 24 घंटे के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की गई है.
पीएम मोदी और गृह मंत्रलाय के इस घोषणा के बाद ओडिशा सरकार की तरफ से धन्यवाद किया गया है. ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने कहा कि ओडिशा में आये चक्रवर्ती तूफ़ान अम्फान से हुए नुकसान में पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की घोषणा की. उनके घोषणा के बाद गृह मंत्रालय ने ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये जारी किए. पीएम मोदी के बाद गृह मंत्रालय द्वारा मंत्रलाय फंड जारी करने को लेकर हम पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्रालय का आभार प्रकट करना चाहता हूं. यह भी पढ़े: Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से बंगाल में भारी तबाही, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 1000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान
Ministry of Home Affairs released Rs 500 crore to Odisha Govt in less than 24 hours of PM Modi ji's announcement in Bhubaneswar for #CycloneAmphan. We thank Prime Minister & MHA for such speed in releasing the fund: Pradeep Jena, Special Relief Commissioner, Odisha.
— ANI (@ANI) May 23, 2020
बात दें कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ तो ओडिशा को 500 रुपये की मदद के रूप में घोषणा की थी. इन दोनों राज्यों में ‘अम्फान’ तूफ़ान से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और लोगों की जान भी गई है. दोनों राज्यों में इस तूफ़ान से हुए नुकसान से लोगों की मदद की जा सके. पीएम मोदी मदद के लिए दोनों राज्यों को अंतरिम राहत के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की शुक्रवार को घोषणा थी.