कोलकाता, 7 दिसंबर : चक्रवात मिचौंग के कारण हुई छिटपुट बूंदाबांदी गुरुवार को भी कोलकाता में जारी रही, जिससे शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी सुधार हुआ. पिछले कुछ हफ्तों से एक्यूआई तेजी से बिगड़ने लगा था और शहर के लगभग सभी निगरानी स्टेशनों पर पीएम 2.5 का स्तर "बहुत खराब" दिखा रहा था.
हालांकि, गुरुवार की सुबह से समान पीएम 2.5 का स्तर "संतोषजनक" दिखाई दिया. प्रकृति ने जहरीले प्रदूषकों को हटाने में सैनिटाइज़र के रूप में काम किया, जिससे हवा साफ हो गई. सात एक्यूआई निगरानी स्टेशनों के रिकॉर्ड के अनुसार, हवा में पीएम 2.5 का स्तर 70 और 91 के बीच रहा, सबसे कम दक्षिण कोलकाता के रवीन्द्र सरोबर में 70 और सबसे ज्यादा मध्य कोलकाता के फोर्ट विलियम में 91 रहा. यह भी पढ़ें : MP: मध्य प्रदेश कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करने के बाद पार्टी में किये जायेगे बड़े बदलाव, जाने क्या है वो बदलाव
अभी दो हफ्ते पहले ही शहर के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा में पीएम 2.5 का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया था. पर्यावरण कार्यकर्ता सोमेंद्र मोहन घोष के अनुसार, प्रकाश संश्लेषण की दर में सुधार हुआ है. पत्तियों की सतह पर धूल जमी हुई थी जो हट गई है. उन्होंने कहा, "बेहतर ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ, कोलकाता में एक्यूआई संतोषजनक हो गया है."