Aryan Khan Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise Drug Case) में शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) ने कहा कि, सैम डिसूजा मुंबई और देश के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग खिलाड़ी हैं. सांसद संजय राउत ने कहा कि, यह एक बड़ा खेल है जो अभी शुरू हुआ है. जो तथ्य सामने आए हैं वो चौकाने वाले हैं. संजय राउत ने कहा कि, देशभक्ति के बहाने कुछ लोग जबरन वसूली कर रहे है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग फर्जी केस दर्ज करा रहे हैं.
वहीं इससे पहले सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक ट्वीट कर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया. संजय राउत ने ट्विट किया 'वेट एंड वाच' यानी की 'इंतजार करें फिर देखें'. इस ट्वीट के बाद से कई अटकलें लगाई जाने लगी हैं. एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी
Sam D'Souza is the biggest money-laundering player of Mumbai & country. It's a big game which has just started. Facts which came to light are shocking. Under Deshbhakti pretext, some people are extorting money, lodging fake cases: Shiv Sena's Sanjay Raut on drugs-on-cruise case pic.twitter.com/xsPTMWigux
— ANI (@ANI) October 25, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय राउत के इस ट्वीट के बाद एनसीबी के खिलाफ कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है, वहीं कई लोगों का कहना है कि उद्धव सरकार एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने वानखेड़े पर जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इससे पहले एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के घर गई थी. इस दौरान समीर वानखेड़े ने कहा था कि एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर मन्नत गई थी. इस दौरान समीर वानखेड़े ने कहा था कि हमारी टीम उनके घर गई थी लेकिन हमने छापेमारी नहीं की थी.