Coronavirus: सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी और 20 वरिष्ठ अधिकारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के महानिदेशक एपी माहेश्वरी (AP Maheshwari) और 20 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण (Moses dhinakaran) ने बताया, 'सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उस अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारी क्वारंटाइन में चले गए हैं. सीआरपीएफ महानिदेशक अप्रत्यक्ष रूप से उस अधिकारी के संपर्क में आए थे और तय दिशानिर्देशों के तहत वह भी क्वारंटाइन में हैं.'

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है. रविवार को जारी किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में 3374 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 3030 मरीज सक्रिय हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर फैली इन अफवाहों पर न करें विश्वास, जानें इनकी सच्चाई

देश में कोरोना वायरस से अबतक 77 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा.