मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में विक्रोली के पास ईस्टर्न हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना सामने आई है. जहां पर एक पाइलिंग क्रेन सीधे एक बाइक सवार पर गिर गई. जिसके कारण बाइक सवार बुरी तरह से घायल हुआ है.
इस घटना के बाद घायल शख्स को एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इसके साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है. ये भी पढ़े:Mumbai Bus Accident: कुर्ला बस हादसे के बाद चालक अपना बैग लेकर खिड़की से कूद गया
विक्रोली में क्रेन बाइक सवार पर गिरी
#WATCH | Mumbai: A piling crane met with an accident on the Eastern Express Highway near Vikhroli. Police present at the spot.
More details awaited. pic.twitter.com/IATB221czf
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पीड़ित का नाम विपुल पांचाल बताया जा रहा है. जब ये शख्स अपनी बाइक से कांदिवली की ओर जा रहा था. तभी पास के ट्रेलर ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक में रखी मशीन बाइक सवार पर गिर गई.
विक्रोली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सूर्यकांत नाइकवाड़ी के मुताबिक़ इस दुर्घटना के बाद काफी समय तक हाईवे का ट्रैफिक जाम रहा.ट्रेलर चालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.