नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए और 460 मरीजों की मौत हुई. देशभर में अभी 3,68,558 एक्टिव मरीज हैं जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि हुई है. केरल, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है. COVID-19: दही हांडी, गणपति महोत्सव में न जुटे भीड़, केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को दी सलाह.
बीते 24 घंटों में देश में जिन 460 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 153 लोगों की मौत केरल में और 126 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. देश में अभी तक इस महामारी से 4,37,830 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,37,026 की महाराष्ट्र में, 37,261 की कर्नाटक, 34,856 की तमिलनाडु, 25,080 की दिल्ली, 22,807 की उत्तर प्रदेश, 20,466 की केरल और 18,417 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.
केंद्र की चेतावनी
इस बीच कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है और लोगों से आने वाले त्योहार सावधानी से मनाने को कहा है. सरकार ने यह चेतावनी दी है, जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
इस राज्यों में कोरोना पसार रहा पैर
केरल
केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए और 153 लोगों की मौत हो गई. केरल में कोरोना के 2,04,896 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में पिछले 5 दिन में ही करीब 1.50 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,831 नए मामले सामने आए और 126 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई. महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 51,821 एक्टिव केस हैं. वहीं मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 391 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई.
मिजोरम
पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में भी कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 888 नए केस दर्ज किए गए. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 905 मामले दर्ज किए गए थे. यह 10 अगस्त के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले थे. राज्य में दैनिक संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,551 मामले सामने आए, जबकि 21 लोगों की मौत हुई. कोयंबटूर में सबसे अधिक 230 नए मामले आए, इसके बाद चेन्नई में 182, चेंगलपेट में 122 और इरोड में 115 मामले आए. राज्य में 17,559 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है.
कर्नाटक
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. राज्यभर में 1,289 और मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. बेंगलुरु में 310 मामले आए हैं और 329 मरीज ठीक हुए. संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 18,897 है.