नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,711 नए मामले सामने आये है और 100 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हो गई है. जबकि नई मौतों के बाद कुल 1,57,756 लोगों की जान कोरोना वायरस की चपेट में आने से जा चुकी है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है. भारत में 2 करोड़ 9 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगी
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढोतरी का रुझान लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नए मामलों में इन राज्यों का योगदान 80 फीसदी से अधिक है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड -19 संक्रमण के रोगियों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होने की सूचनाएं मिलने को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीमें रवाना की हैं. ये टीमें कोविड -19 की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी.
India reports 18,711 new #COVID19 cases, 14,392 discharges and 100 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,12,10,799
Total discharges: 1,08,68,520
Death toll: 1,57,756
Active cases: 1,84,523
Total vaccination: 2,09,22,344 pic.twitter.com/MXgVL7xsT5
— ANI (@ANI) March 7, 2021
महाराष्ट्र जाने वाली उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. रवीन्द्रन करेंगे. वहीं पंजाब जाने वाली जन स्वास्थ्य टीम के प्रमुख राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली के निदेशक डॉ. एस. के. सिंह होंगे.
ये टीमें इन राज्यों के लिए तत्काल रवाना होंगी और राज्यों में संक्रमण के केन्द्रों (हॉटस्पॉट्स) का दौरा करने के बाद रोगियों की संख्या में उछाल के कारणों का पता लगाएंगी. वे राज्यों के मुख्य सचिवों/ स्वास्थ्य सचिवों से भी मिलेंगी और अपनी पड़ताल के अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा उठाये जाने के उपायों की भी जानकारी देंगी.
कोविड प्रबंधन में विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को सहारा देने की निरंतर पहल के तौर पर केंद्र सरकार समय समय पर विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी टीमें भेजती रहती है. ये दल राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के अधिकारियों से मिलकर परिस्थितियों और चुनौतियों का जायजा लेते हैं ताकि सामने आ रहे किसी भी प्रकार के अवरोधों को हटाकर उनके प्रयासों को मजबूती दी जा सकेI आगे की कारवाई के लिए केन्द्रीय टीमों की रिपोर्ट्स को राज्यों के साथ साझा किया जाता है. इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों द्वारा उठाए गए क़दमों की निगरानी करता है.