COVID-19: आज से भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे तक खुले रहेंगे सभी बाजार
बाजार | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यावसायिक नगरी इंदौर में सोमवार से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण बाजार रात आठ बजे तक खुल रहे थे. भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने रविवार की रात को जारी आदेश में कहा है कि राजधानी में सभी दुकानें, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान आदि रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रतिष्ठान आवश्यक तौर पर बंद रहेंगे.

इसी तरह इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र एवं महू कैंटोनमेंट एवं नगरी क्षेत्र में दुकानें तथा व्यावसायिक संस्थान रेस्टोरेंट रात्रि 10 बजे तक खुले रह सकेंगे. यह भी पढ़े: Bhopal: कोरोना के डर से भोपाल में पति ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो पत्नी ने उठाया मर्दानगी पर सवाल

इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में दुकानें व्यावसायिक संस्थान एवं रेस्टोरेंट आदि गतिविधियां संचालित करने की अनुमति रात्रि आठ बजे तक दी गई थी. अब यह गतिविधियां प्रात: छह बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित की जा सकेंगी.