लखनऊ, 14 जुलाई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है. मंगलवार को राज्य में 59 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले 15 फरवरी को 58 रोगी मिले थे. अब ललितपुर भी संक्रमण मुक्त हो गया है. अलीगढ़ और श्रावस्ती में पहले से ही मुक्त हैं. हालांकि कासगंज और महोबा संक्रमण मुक्त होने के बाद फिर उसकी गिरफ्त में आ गए हैं. सीतापुर और सुलतानपुर में विशेष डाक्टरों की टीम पहुंचने का असर दिख रहा है. यहां कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया. बीते दो दिनों से वहां ज्यादा मरीज मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष टीम भेजी गई है.
स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी कर अनुसार, यूपी के 32 जिलों में कोरोना वायरस के इकाई में ही मरीज मिले हैं. राज्य में अब कोरोना के सक्रिय केस घटकर 1,479 रह गए हैं. बीते 24 घंटे में 2,35,959 लोगों की कोरोना जांच की गई. अब तक कुल 6.10 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. पॉजिटिविटी रेट और कम हो गई है. अब राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.02 फीसद है. वहीं रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई. अभी तक कुल 22,704 रोगी जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें : Serum Institute of India: सीरम संस्थान सितंबर में शुरू करेगा स्पुतनिक वी का उत्पादन
बीते 24 घंटों में 61 प्रतिशत रोगी घटे हैं. बीते सोमवार को प्रदेश में 96 रोगी मिले थे. वहीं अब मंगलवार को 59 रोगी मिले हैं. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. यूपी में अब 69 जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना के 50 से कम मरीज हैं. 34 जिलों में 10 से भी कम रोगी रह गए हैं.