नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चूका है. देश में इस महामारी से अबतक 17 सौ 83 लोगों की मौत हो चूकी है, वहीं 35 हजार 9 सौ 2 लोग अब भी इस जानलेवा वायरस से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में बीएसएफ (BSF) के दो कर्मियों की इस महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई थी. बीएसएफ कर्मियों की मौत पर सीमा सुरक्षा बल ने शोक प्रकट किया है. एक मरीज जो सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में इलाज के दौरान संक्रमित हुआ था उसकी मौत हो गई है. वहीं दूसरे बीएसएफ कर्मी को पिछले 3 मई को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 4 मई को दम तोड़ दिया.
ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार संक्रमित जवान 4 मई को सामान्य वार्ड से आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. बीएसएफ जवान की मृत्यु के पश्चात् पोस्टमार्टम के दौरान उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था. बता दें कि देश में बीएसएफ जवानों की कोरोना से संक्रमित कुल संख्या 1 सौ 54 हो चूकी है. इसमें से 60 जवान जामिया और चांदनी महल में ड्यूटी पर तैनात थे.
Other borderman died on Monday 4th May in Safdarjung hospital, where he was admitted on 3rd May. From normal ward he was shifted to ICU on 4th May. After his death, prior to postmortem, COVID19 test was done and result came positive by late night of 6th May, Wednesday: BSF (2/2) https://t.co/llIkzavTBA
— ANI (@ANI) May 7, 2020
यह भी पढ़ें- COVID-19: BSF के 67 जवान कोरोना से संक्रमित, दिल्ली से सबसे अधिक 41 केस आए सामने
वहीं बात करें पूरे देश में तो इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 52 हजार 9 सौ 52 हो गई है. इसमें से अब भी 35 हजार 9 सौ 2 मरीज सक्रिय हैं और 17 सौ 83 लोगों की मौत हो चूकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 15 हजार 2 सौ 67 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.