कोविड-19 को लेकर बोले CDS बिपिन रावत, कोरोना योद्धाओं  के सम्मान में 3 मई को फ्लाई पास्ट करेगी वायुसेना सेना
CDS General Bipin Rawat (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लग रहा था मोदी सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन खंत करेगी. लेकिन मोदी सरकार की तरफ से शुक्रवार शाम को एक बैठक के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से ऐलान किया गया कि लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है. इस ऐलान से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर सबसे पहले कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा किया. रावत ने कहा है कि हम सैन्य बल की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया के लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं. इसके साथ ही उनके सम्मान में वायुसेना सेना 3 मई को फ्लाई पास्ट करेगी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच करेगी. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल हों.  शस्त्र बल तीन मई को पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे, आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: राजनाथ सिंह ने सेना से कहा- देश के विरोधियों को कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति का लाभ उठाने न दें

मीडिया के बातचीत में रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों की ओर से हम सभी कोविड-19 वॉरियर्स को धन्यवाद देना चाहते हैं. डॉक्टरों, नर्सों, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, डिलीवरी बॉय और मीडिया जो मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए सरकार के संदेश के साथ लोगों तक पहुंच रहे हैं.

बता दें कि देश में अब तब कोरोना के 3536 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि 9053 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन देश में जिस तरफ से तेजी के साथ कोरोना वायरस बढ़ रहा है. उस तरफ से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है. लेकिन भारत सरकार हर संभव लोगों से इस मुसीबत की घड़ी में संयम  रखने की बात का रह है.