महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार, 47 नए मामलों के साथ राज्य में 537 हुई मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच शनिवार को महाराष्ट्र में से कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 28 मामले मुंबई में हैं, 15 ठाणे जिले में, 1 अमरावती में, 2 पुणे में और 1 पिंपरी-चिंचवड़ में. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र हैं, जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोविड​​-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2902 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई हैं. इसमें 2650 लोग अभी वायरस से संक्रमित हैं, 183 ठीक या फिर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 355 नए केस आए हैं.कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

47 नए मामले आए सामने-

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और तेज कर दिया है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पहल शुरू की गई है, जिससे आप घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच कर सकते हैं. सरकार ने एक डिजिटल मंच तैयार किया है, जिसमें लोग घर बैठे ही कोरोना के लक्षणों की जांच कर सकते हैं और किसी भी तरह की आशंका होने पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

राज्य सरकार ने अपोलो 24x7 के साथ मिलकर इस ऑनलाइन पहल की शुरुआत की है, जो https://covid-19.maharashtra.gov.in/ पर उपलब्ध है. सूचना में कहा गया है कि त्वरित चिकित्सा परामर्श और अन्य संबंधित संपर्कों की जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है.