भुवनेश्वर (पुडुचेरी), 26 जून : ओडिशा (Odisha) में शनिवार को 3,554 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,97,062 हो गयी है जबकि 47 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,848 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3,644 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,60,142 हो गयी है. राज्य में 33,019 लोगों का अब भी कोविड-19 (COVID-19) के लिए इलाज चल रहा है. खुर्दा जिले में सबसे अधिक 651 नए मामले आए. इसके बाद कटक में 501 और बालासोर में 271 नए मामले आए. खुर्दा में ही सबसे अधिक नौ लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद बारगढ़, कटक और नयागढ़ में पांच-पांच और सुंदरगढ़, पुरी तथा गंजम में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. महामारी से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, पुडुचेरी में शनिवार को सुबह 10 बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 228 नए मामले और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.16 लाख हो गयी है.
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के लिए 8018 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए. नए मामलों में 166 पुडुचेरी, 43 करईकल, 13 यनम और छह मामले माहे में आए. संक्रमण से 72 और 42 साल के दो और लोगों ने जान गंवा दी है.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,775 है. शनिवार को 421 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,11,898 हो गयी है. कुमार ने बताया कि अभी तक कोविड-19 के लिए 12,76,071 नमूनों की जांच की गयी है और उनमें से 10,96,058 नमूने संक्रमित नहीं पाए गए. अभी तक 37,133 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और 22,866 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं. दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को संक्रमण के 266 नए मरीज सामने आने से महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 34,480 हो गयी. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 165 हो गयी है. यह भी पढ़ें : आईआईटी दिल्ली ने कोविड-19 जांच के लिए सबसे सस्ती किट तकनीक का कराया पेटेंट
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पिछले दो दिनों में मरने वाले लोगों में पश्चिम कामेंग का 47 वर्षीय शख्स और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र का 80 वर्षीय मरीज शामिल हैं. पापुमपारे में भी 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 55 नए मामले आए. इसके बाद पश्चिम कामेंग में 41 और लोहित में 25 मामले आए. राज्य में कोविड-19 के 2,523 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों में 305 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसी तरह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 38 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 293 रह गयी है जबकि 17 नए मामले आने से महामारी के मामलों की संख्या 19,920 हो गयी है. लद्दाख में कोविड-19 से 202 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 144 की लेह और 58 लोगों की मौत करगिल में हुई. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लेह में 21 और करगिल में 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19,425 हो गयी है.













QuickLY