VIDEO: कानपुर जिले में 2,800 रूपए के लिए चचेरी भाई के सीने में घोंपी कैंची, हुई मौत, बीच बचाव में दूसरा भाई घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. जहां केवल 2800 रूपए के लिए आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई के सीने में चाक़ू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.
कानपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. जहां केवल 2800 रूपए के लिए आरोपी ने अपने ही चचेरे भाई के सीने में चाक़ू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. ये घटना कानपुर के साढ़ थाना इलाके के देवषण गांव की है . इस घटना में बीच बचाव करने आया दूसरा भाई भी घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक़ मृतक की मां आशा वर्कर है. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की पत्नी की डिलीवरी होने के बाद मृतक की मां की ओर से मदद के पैसे नहीं दिलाने की बात पर विवाद हुआ था. गांव के रहनेवाले अवधेश के परिवार में पत्नी राजेश्वरी और तीन बेटे है. उनकी पत्नी आशा वर्कर है. अवधेश के बड़े भाई रमेश भी गांव में रहते है. ये भी पढ़े:Kanpur Shocker: ‘प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा और मिर्च पाउडर’, कानपुर में नर्स ने लगाया गैंगरेप का आरोप
कानपुर में चचेरे भाई की कैंची मारकर हत्या
अवधेश की जानकारी के मुताबिक़ उनके भाई के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल में दो बच्चों को जन्म दिया. दोनों की डिलीवरी उनकी पत्नी ने करवाई थी. उस समय मनोज ने एक रूपया भी नहीं दिया था. लेकिन उलटा जननी सुरक्षा योजना को लेकर विवाद करता था.
उन्होंने बताया की शुक्रवार रात उनके दोनों बेटे गांव गए हुए थे. मनोज ने फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाले 2800 रूपए को लेकर विवाद किया और उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सलून से कैंची उठाकर दोनों पर हमला कर दिया. इस घटना में कुणाल के पेट में कैंची लगी और एक बेटे के पेट और सिर पर गहरे घाव हो गए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दोनों को भीतरगांव सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस वीडियो को एक्स पर @GauravS32967182 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.