Haridwar: कर्ज से परेशान ज्वेलर्स कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हरिद्वार की गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. छलांग लगाने से पहले दोनों ने सेल्फी भी ली. मृतक दंपत्ति का नाम सौरभ बब्बर और मोना बब्बर था. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
बताया जा रहा है की ये लोग सहारनपुर में रहते थे और बाइक से हरिद्वार पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक़ सौरभ बब्बर की सहारनपुर में श्री साईं ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दंपति सोमवार को ही मोटरसाइकिल से हरिद्वार पहुंचे थे. ये भी पढ़े :UP Couple Suicide: संभल में ओयो होटल के कमरे में कपल ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड ने पंखे से लटकर तो गर्लफ्रेंड ने जहर खाकर दी जान- VIDEO
रानीपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जमालपुर खुर्द गांव के पास गंगा नहर के किनारे दलदल में एक शख्स का शव होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. उन्होंने बताया मृतक के पैंट की जेब से मोबाइल फ़ोन और पर्स मिला था, जिसके आधार पर शव की पहचान हो सकी है.
उन्होंने बताया की मृतक की पत्नी का शव अब तक नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक़ मृतक सौरभ पर करीब 10 करोड़ रुपये का कर्ज था. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. साथ ही दोनों बच्चों को नानी के पास रहने की बात भी उन्होंने लिखी है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में मातम फ़ैल गया है.