दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे LG अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल के साथ बैठक
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई है. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) रविवार यानि आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुलाई गई है.

अमित शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, "गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे." यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब नर्सिंग होम में होगा कोविड-19 मरीजों का इलाज, आदेश जारी. 

इसके अलावा, वह अलग से दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों के साथ भी एक बैठक करेंगे. केजरीवाल 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक करेंगे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 2,134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 38,958 हो गई जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया.

यह दूसरा दिन है जब एक ही रोज में संक्रमण के मामले दो हजार से अधिक पाए गए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 2,137 मामले सामने आए थे. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लिहाज से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश में तीसरे स्थान पर है.