मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) अपनी चपेट में अब तक लगभग सभी राज्यों को ले लिया है. लेकिन इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. ऐसे में कल एक अप्रैल है. इस दिन लोग अप्रैल फूल डे मानते है. ऐसे में राज्य की हालात को देखते हुए महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का एक बयान आया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा की कोरोना को लेकर राज्य बड़े ही संकट से गुजर रहा है. ऐसे में कल के दिन कोई उनका सभी से अनुरोध है की वे किसी भी तरफ की अफवाह और गलत सूचना ना फैलाएं. उन्होंने कहा की यदि कोई ऐसे करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अनिल देशमुख ने इसको लेकर एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कल अप्रैल 1 है. आमतौर पर हम सब अप्रैल फूल में लोगों के साथ मज़ाक का लुत्फ लेते हैं. पर कोरोनावायरस के संकट के समय ऐसा करना सर्वथा अनुचित है. मैं सब से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें. वरना पुलिस और सायबर सेल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, MLAs और MLCs समेत अधिकारीयों की सैलरी में होगी कटौती
कल अप्रैल १ है। आमतौर पर हम सब एप्रिल फूल में लोगों के साथ मज़ाक का लुत्फ लेते हैं। पर कोरोनावायरस के संकट के समय ऐसा करना सर्वथा अनुचित है। मैं सब से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। वरना पुलिस और सायबर सेल द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।#WarOnCorona pic.twitter.com/HPtRg6lfX4
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) March 31, 2020
बात दें कि कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 230 के करीब हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार लोगों से हर संभव अपील कर रही है कि लोग इस महामारी से घबराए नहीं सरकार उनके साथ है. सिर्फ लोग लॉकडाउन का पालन करे और अपने घरों में रहे. ताकि दूसरे अन्य लोगों में यह महामारी ना फैलने पाए.