Coronavirus Updates in India: कोरोना से संक्रमित 54 फीसदी मामले 18 से 44 वर्ष के बीच, कोविड-19 से हुई मौतों में 51 प्रतिशत मरीज 60 या उससे अधिक उम्र के
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 2 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates in India) महामारी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 लाख के पास पहुंच गई है. इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आएगी इससे निजात नहीं मिलने वाली है. इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के 54 फीसदी मामले 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच है. साथ ही 51 प्रतिशत मौतें 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं.

केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से संक्रमित 8 फीसदी मामले में 17 साल तक के लोग शामिल हैं. 18 से 25 साल के बीच 14 प्रतिशत लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं. जबकि 26 से 44 साल की बात करें तो उसमें 40 फीसदी लोग इस वायरस की चपेट में हैं. 45 से 60 साल की उम्र में 26 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में हैं. मरने वालों की बात करें तो 60 साल या उससे अधिक उम्र के 51 प्रतिशत लोगों का समावेश है. साथ ही 45 से 60 उम्र के बीच 36 फीसदी लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, पिछले 8 दिनों के भीतर कोविड-19 से 5 लाख लोग ठीक हुए

ANI का ट्वीट-

वहीं देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 36 लाख ९१ हजार 167 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में 7 लाख 85 हजार 996 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 28 लाख 39 हजार 883 लोग कोविड-19 से जंग जीत चुके हैं. जबकि 65 हजार 288 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.