Coronavirus Updates in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, पिछले 8 दिनों के भीतर कोविड-19 से 5 लाख लोग ठीक हुए
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 31 अगस्त. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम भारत में कब कम होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले देश में रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) जब तक बाजार में नहीं आती है इस खतरनाक वायरस से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. इसी बीच देश में एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पिछले आठ दिनों के भीतर कोरोना से संक्रमित 5 लाख लोग ठीक हुए हैं. इससे पहले यह आंकड़ा 9 से 10 दिन में रिकॉर्ड किया गया है.

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह बताया गया कि पिछले 5 लाख ठीक हुए मामले ​सिर्फ 8 दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि इससे पहले के 5 लाख ठीक हुए मामले क्रमश: 10 और 9 दिन में रिकॉर्ड किए गए थे. स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी ग्राफ में यह दिखाया गया है कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ी हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates In India: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 76,472 नए पॉजिटिव केस, देश में संक्रमितों की तादात 34 लाख के पार, अब तक 62,550 मरीजों की मौत

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा रविवार तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है. इसके साथ ही देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 7 लाख 65 हजार 302 सक्रीय मामले हैं. सबसे राहत की बात यह है कि 27 लाख 12 हजार 934 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि 63 हजार 498 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान चली गई है.