Viral Video: अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून पाने के लिए लोग अपने काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर कहीं घूमने निकल जाते हैं. वीकेंड्स या फिर कुछ दिन की छुट्टियां बिताने के लिए अक्सर लोग अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ किसी डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं. इसके अलावा एडवेंचर्स के शौकीन ट्रैकिंग के लिए रोमांचक जगहों पर पहुंच जाते हैं. हालांकि कई बार ट्रिप यादगार बन जाती है, तो कई बार यह मजे के साथ-साथ एक सजा भी बन जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में ट्रैकिंग (Trekking) के दौरान पहाड़ पर चढ़ते समय बंदर (Monkey) से पंगा लेना शख्स को भारी पड़ जाता है और जानवर ऊंचाई पर उसके साथ कुछ ऐसा करता है कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr_manish_kharte_05 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- बंदर ने तो बंदे के साथ खेल कर दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इसलिए कहते हैं कि बिना मतलब कभी किसी से पंगा नहीं लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: बंदरों के एक समूह ने अमेरिकी व्लॉगर से की लूटपाट, शख्स से खाने का सामान छीनकर हुए फरार (Watch Viral Video)
पहाड़ की ऊंचाई पर बंदर ने किया शख्स के साथ खेल
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किले की पहाड़ी पर चढ़ाई कर रहा है और उसके साथ कई लोग भी ट्रैकिंग कर रहे हैं. इसी दौरान अचानक से एक बंदर शख्स के पास आ जाता है, जिसे शख्स धमकाने लगता है. शख्स की इस हरकत से बंदर को चिढ़ मच जाती है और वो शख्स के साथ खेल करना शुरु कर देता है. बंदर शख्स के बैग को खोलकर उसके सारे कपड़े नीचे गिराने लगता है, ऐसा बंदर शायद इसलिए करता है, ताकि उसे कुछ खाने को मिल जाए, लेकिन बैग में कुछ खाने को नहीं मिलता है. हालांकि नीचे भी लोग चढ़ाई करते हुए दिखाई देते हैं, इसलिए शख्स चाहकर भी बंदर को रोक नहीं पाता है.













QuickLY