देश में कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कोविड-19 से संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं ठीक; रिकवरी रेट 52.95 प्रतिशत हुई
कोरोना वायरस का कहर देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित पिछले 24 घंटों के भीतर 12,881 नए केस सामने आए हैं. जबकि 334 लोगों की जान चली गई है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित पिछले 24 घंटों के भीतर 12,881 नए केस सामने आए हैं. जबकि 334 लोगों की जान चली गई है.
वहीं देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 3 लाख 60 हजार के पार चली गई है. इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि भारत में लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. जानकारी के देश में रिकवरी रेट 52.95 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें-देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,66,946 हुई, 24 घंटे के भीतर आए सबसे अधिक 12,881 केस
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3 लाख 66 हजार 946 पहुंच गई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 के 1 लाख 60 हजार 384 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 1 लाख 94 हजार 325 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और अस्पताल में इलाज कराकर घर चले गए हैं. देश में 12 हजार 237 लोगों की इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है.