देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,66,946 हुई, 24 घंटे के भीतर आए सबसे अधिक 12,881 केस
देश में कोरोना का कहर (Photo Ctredits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश अब 366946 हो गई है. वहीं देश के COVID-19 के एक्टिव केस की संख्या 160384 है और अब तक कोरोना को मात देकर 194325 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अगर पिछले 24 घंटे के आंकड़ो पर नजर डालें तो देश के भीतर कोरोना वायरस के 12881 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना ने 334 लोगों की जान ले ली. पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 12237 हो गई है. कोरोना के मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र अब भी पहले पायदान पर है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,307 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद कुल मामले 1,16,752 हो गए हैं. वहीं एक दिन के भीतर 114 और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,651 हो गया है.

महाराष्ट्र में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 59,166 हो गई है. जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 51,921 है. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को 1359 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले और 77 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इसी के साथ मुंबई में कुल मामलों की संख्या 61,501 और मरने वालों की संख्या 3242 है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं अगर दूसरे राज्यों पर नजर डालें तो गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 520 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 25,148 हो गई है. जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 2414 नए मामले सामने आए, इसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 47,102 हो गई है. दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सतेंद्र जैन का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.

तमिलनाडु में 2,174 नए कोरोना मामलों के साथ 50,000 आंकड़ा पार कर लिया. कुल मामलों की संख्या अब 50,193 हो गई है. राज्य में एक दिन के भीतर 48 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 576 पहुंच गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को 591 नए मामलों का पता चला, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,181 हो गई. मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या सवा 11 हजार को पार कर गई. पश्चिम बंगाल में COVID-19 के कुल मामले 11,909 और मरने वालों की संख्या 506 है.