Coronavirus: यूपी में COVID-19 से संक्रमित 585 नए मामले आए सामने, सूबे में कोरोना के एक्टिव मामलो की संख्या 6,709 हुई 

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शीर्ष पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,709 हो गई है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) शीर्ष पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,709 हो गई है.

सूबे के प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कोरोना से ठीक होकर  डिस्चार्ज लोगों की संख्या 16,629 हो गई है. साथ ही राज्य में डिस्चार्ज लोगों का प्रतिशत 69.12 हो गया है. कोरोना की चपेट में आने से 718 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Update: देश में कोरोना के एक दिन में 18 हजार 522 नए मामले, 507 ने तोड़ा दम- रिकवरी रेट बढ़ा

ANI का ट्वीट-

उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 26,489 सैंपलों की जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल 758915 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह दस बजे संचारी रोग अभियान का मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया. आज से 75 जनपदों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है. पूरे प्रदेश में सफाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

Share Now

\