Coronavirus Update: देश में कोरोना के एक दिन में 18 हजार 522 नए मामले, 507 ने तोड़ा दम- रिकवरी रेट बढ़ा
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बुधवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित 18 हजार 653 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 507 संक्रमितों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 5 लाख 85 हजार 493 मरीज हो गए है और 17 हजार 400 ने दम तोड़ा है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 20 हजार 114 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 3 लाख 47 हजार 978 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 59.43% तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को मरीजों की ठीक होने की दर 59.06 फीसदी थी. पतंजलि की कोरोनिल को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर आयुष मंत्रालय से मिली मंजूरी

कोरोना के कुल 174761 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां कुल 7855 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं यहां कुल 90911 मरीज स्वास्थ्य हुए है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है, यहां कुल 87360 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2742 की मौत हो चुकी है, जबकि 58348 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां 90167 मामलें हैं, जिनमें से 1201 की मृत्यु हो चुकी है, 50074 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है और वर्तमान में 38892 सक्रिय केस हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 30 जून तक कुल 86 लाख 26 हजार 585 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 17 हजार 931 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.