देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9352 हुई, 24 घंटे में 51 पीड़ितों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: देश को कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 905 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 51 संक्रमितों ने दम तोड़ा. इसके साथ ही देश में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 324 पर पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में रविवार से लेकर अभी तक कोरोना वायरस के कुल 905 नए मरीजों की पुष्टी हुई. इस दौरान संक्रमण की वजह से 51 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश के विभिन्न राज्यों में कुल 9352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. जबकि वर्तमान में इस महामारी के 8048 सक्रिय मरीज है. वहीं, 979 पीड़ित ठीक हो चुके है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है या जल्द किया जाएगा. कोरोना संकट: केंद्र सरकार को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट में ‘पीएम केयर्स फंड’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका खारिज

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के प्रयास चल रहा है. अब तक 40 से अधिक लोग अपने-अपने स्तर पर टीका विकसित करने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के दौरान जिला स्तर पर किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरु हो गया है. इसी का नतीजा है कि संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देशभर में 2,06,213 कोरोना टेस्ट हो चुके है. इनमें से पिछले 24 घंटों के दौरान 156 सरकारी प्रयोगशालाओं में 14,855 परीक्षण और निज क्षेत्र की 69 प्रयोगशालाओं में

1913 परीक्षण किए गए. जबकि 15 अप्रैल तक चीन से कोरोना टेस्ट के लिए रैपिड टेस्ट किट आने की उम्मीद है.वहीं, गृह मंत्रालय ने ट्रकों की आवाजाही में रूकावट नहीं करने का निर्देश दिया है. साथ ही आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमों को भी सुचारु बनाये रखने के उपाय करने के लिए कहा है.