India Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 10 जनवरी(शुक्रवार) को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में आयरलैंड महिला टीम की कप्तान गेबी लुइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसके वजह से भारतीय महिला टीम पहले गेंदबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में आयरलैंड से मिलेगी भारतीय महिला टीम को काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
आयरिश महिला टीम ने जीता टॉस
1st WODI. Ireland Won the toss and elected to Bat. https://t.co/bcSIVpiPvQ #INDvIRE @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
आयरलैंड महिला बनाम भारतीय महिला पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु
A debut 🧢 in international cricket for Sayali Satghare 👍 👍
Here's #TeamIndia's Playing XI 🔽
UPDATES ▶️ https://t.co/bcSIVpiPvQ#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iZIdDcwNBw
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (सी), ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रीली (डब्ल्यू), अर्लीन केली, जॉर्जीना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे
1st WODI. Ireland XI: S. Forbes, G. Lewis (c), U. Raymond-Hoey, O. Prendergast, L. Delany, L. Paul, C. Reilly (wk), A. Kelly, G. Dempsey, F. Sargent, A. Maguire. https://t.co/bcSIVpjnlo #INDvIRE @IDFCFIRSTBank
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई प्रतिभा, सयाली सतघरे, ने अपने डेब्यू के साथ एक खास पल को यादगार बना दिया है. टीम इंडिया में शामिल होकर उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई. अपने परिवार की उपस्थिति में भारतीय कैप प्राप्त करते हुए सयाली ने इस महत्वपूर्ण क्षण को और भी खास बना दिया। यह उनके करियर की एक नई शुरुआत है, जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे.
A moment to cherish! ☺️
Say hello 👋 to #TeamIndia's newest debutant - Sayali Satghare
She receives her India cap 🧢 in the presence of her family 👏 👏
UPDATES ▶️ https://t.co/bcSIVpjnlo#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tIJi5q6ohq
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025