
Delhi Schools Threat Update: दिल्ली पुलिस को स्कूलों को बम की धमकी मामले में मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजधानी के स्कूलों को बम धमकी भेजने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को पिछले 23 धमकी भरे ईमेल 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा भेजे गए थे. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही धमकी भरे ईमेल भेजे थे.
गिरफ्तार छात्र ने ही ये धमकी भरे मेल भेजे थे. दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ, अंकित चौहान (DCP South Ankit Chauhan) ने मीडिया से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी छात्र से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल में सुबह-सुबह बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी (Watch Videos)
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Delhi | The last 23 threat emails received by different schools in Delhi were sent by a 12th-class student. During interrogation, he admitted that he had sent threat emails earlier as well: DCP South Ankit Chauhan, Delhi Police
— ANI (@ANI) January 10, 2025
गिरफ्तार आरोपी छात्र को दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल वह किस स्कूल में पढ़ता है और उसका क्या नाम है. दिल्ली पुलिस ने इसके बारे में खुलासा नहीं किया है.