COVID-19 Updates: 24 घंटे में मिले 9304 नए मरीज, 260 की मौत- अब तक 1 लाख से ज्यादा हुए ठीक
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,304 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 260 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. कोरोना के कहर का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ गुरुवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,16,919 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 6,075 हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल संख्या में कम से कम 1,06,737 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1,04,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 74860 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद सूची में 25872 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 23645 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है.

महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. यहां अब तक 2587 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात इस क्रम में दूसरे पायदान पर है, जहां 1122 लोग मारे गए हैं. वहीं दिल्ली में 606 और मध्य प्रदेश में 371 लोगों की मौत हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 4,776 मरीजों के स्वास्थ्य होने की जानकारी मिली. जिसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 48.31 प्रतिशत हो गई. जबकि मृत्यु दर 2.80 प्रतिशत के स्तर पर है. 480 सरकारी और 208 निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक कोविड-19 के लिए कुल 42,42,718 नमूनों की जांच की चुकी हैं, जबकि कल 1,39,485 नमूने लिए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,66,332 आइसोलेशन बिस्तर, 21,393 आईसीयू बिस्तर और 72,762 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर वाले 952 समर्पित कोविड अस्पताल है. जबकि 1,34,945 आइसोलेशन बिस्तरों, 11,027 आईसीयू बिस्तर और 46,875 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों से युक्त 2,391 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केन्द्र चलाये जा रहे है.