नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 47704 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 654 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 14,83,157 मरीज हो गए है और 33,425 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि मृत्यु दर घट रही है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,96,988 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 9,52,744 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीज़ों की रिकवरी रेट बढ़कर 64.23 फीसदी हो गई है. वर्तमान में रिकवरी / मृत्यु अनुपात 96.6%: 3.4% है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देशभर में पिछले दो दिनों में हर दिन 5 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट हुए है. अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत
Single-day spike of 47,704 positive cases & 654 deaths in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 14,83,157 including 4,96,988 active cases, 9,52,744 cured/discharged/migrated & 33,425 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/ebZnB29pMC
— ANI (@ANI) July 28, 2020
महामारी से महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. वहां कुल 147896 सक्रीय मरीज है. जबकि 221944 पीड़ित ठीक हुए है और 13883 संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में हालात थोडा सुधरे है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी कुल 10994 सक्रीय मरीज है, यहां अब तक 3853 मौतें हुई हैं, जबकि 116372 संक्रमित स्वास्थ्य हुए है.