नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 27 हजार 114 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 519 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 8 लाख 20 हजार 916 मरीज हो गए है और 22 हजार 123 मरीजों की मौत हुई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 515385
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख 83 हजार 407 है, वहीं अब तक ठीक होने के बाद 5 लाख 15 हजार 385 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. कोविड-19 रोगियों के यह रिकवरी दर, आज बढ़कर 62.78% तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को मरीजों की ठीक होने की दर 62.42 फीसदी थी. WHO ने की एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी की तारीफ, कहा- कोरोना का ट्रांसमिशन चेन तोड़ पेश किया मॉडल
India's COVID19 case tally crosses 8 lakh mark with 519 deaths and highest single-day spike of 27,114 new cases in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,20,916 including 2,83,407 active cases, 5,15,386 cured/discharged/migrated 22,123 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/zTiIgOyMxb
— ANI (@ANI) July 11, 2020
कोरोना के कुल 2,38,461 मामलों के साथ महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है, जहां कुल 9,893 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं यहां कुल 1,32,625 मरीज स्वास्थ्य हुए है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 1,09,140 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 3,300 की मौत हो चुकी है, जबकि 84,694 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. हालांकि महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां 1,30,261 मामलें हैं, जिनमें से 1,829 की मृत्यु हो चुकी है, 82,324 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दिया जा चुका है और वर्तमान में 46,108 सक्रिय केस हैं.
1,13,07,002 samples tested for #COVID19 till 10th July, of these 2,82,511 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XK4pdQmiBN
— ANI (@ANI) July 11, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 10 जुलाई तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 07 हजार 2 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 82 हजार 511 सैंपल शुक्रवार को टेस्ट किए गए.