VIDEO: पुणे जिले में गड्डे में गिरा बाइक सवार, सड़क पर चल रहा था निर्माणकार्य, बड़ी मुश्किल से बची जान, वीडियो आया सामने
(Photo Credits ANI)

पुणे, महाराष्ट्र: कही पर सड़क का काम चल रहा है तो कही पर ड्रेनेज का काम चल रहा है. ऐसे में नागरिकों के साथ भी इन निर्माणकार्यों के कारण हादसे हो रहे है. ऐसा ही एक हादसा पुणे जिले के नऱ्हे गांव में हुआ है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है की, जिसमें देख सकते है की एक तरफ की सड़क शुरू है और दूसरी तरफ की सड़क पर एक ड्रेनेज पाइपलाइन के लिए गड्डा खोदा गया है.

इस दौरान एक बाइक सवार यहां से निकलने के कोशिश करता है और वह अपनी बाइक समेत इस गड्डे में गिर जाता है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को बाहर निकाला. बाइक सवार इस हादसे में घायल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Policenama1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, स्कूल जा रहे व्यक्ति और दो बच्चों की मौत

पुणे के नऱ्हे गांव में ड्रेनेज के गड्डे में गिरा बाइक सवार

पुणे महानगर पालिका के अंतर्गत चल रहा है काम

बताया जा रहा है की ये काम पुणे महानगर पालिका के अंतर्गत किया जा रहा है.नऱ्हे गांव में ड्रेनेज का काम किया जा रहा है. जिसके लिए सड़क पर गड्डे खोदे गए है. जिसके कारण आएं दिन इस तरह के हादसे सामने आते रहते है.

परिसर में निजी कंपनियां और कॉलेज होने से होती है भीड़

जानकारी के मुताबिक़ इस परिसर में प्राइवेट कंपनियां और कॉलेज है, जिसके कारण यहां पर काम करनेवाले युवक और विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा है. जगह जगह पर ड्रेनेज के लिए गड्डे खोदने के कारण लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर गाड़ी चलानी पड़ रही है. गड्डे खोदे होने की वजह से वाहन चालकों को जहां से रास्ता मिलता है, वहां से वे जाने का प्रयास करते है और हादसे के शिकार हो जाते है.