Maharashtra: क्या बंद हो रही है 'लाडकी बहिन योजना' और महाराष्ट्र की अन्य योजनाएं? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया सच
CM Devendra Fadnavis | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन योजना’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं कि राज्य सरकार इन योजनाओं को बंद करने जा रही है. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट बयान जारी करते हुए इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया.

Maharashtra: कार खरीदने वालों को बनाना होगा पार्किंग एरिया सर्टिफिकेट, सरकार ला रही है नया नियम.

सीएम फडणवीस ने कहा, “ऐसी अफवाहें हैं कि हम ‘लाडकी बहिन योजना’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देंगे. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि महिलाओं, पिछड़े वर्गों और वंचित लोगों के हित में चलाई जा रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी. हम इन योजनाओं को जारी रखेंगे और अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे.”

‘लाडकी बहिन योजना’ क्या है?

‘लाडकी बहिन योजना’ महाराष्ट्र सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्थान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में सहायता दी जाती है. इस योजना को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर शुरू किया था. इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते है.

यह योजना विशेष रूप से उन लड़कियों और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो गरीबी और सामाजिक वंचना के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पातीं.

जारी रहेगी लाडकी बहिन योजना

अफवाहें क्यों फैलीं?

हाल ही में कुछ राजनीतिक विरोधियों और सामाजिक संगठनों ने यह दावा किया था कि सरकार महिला और कमजोर वर्गों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद से जनता के बीच चिंता बढ़ गई थी.

हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस पर साफ कर दिया कि ये केवल अफवाहें हैं और सरकार ने इन योजनाओं को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया है.

सीएम फडणवीस ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि उनकी सरकार न केवल मौजूदा योजनाओं को जारी रखेगी, बल्कि चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को भी समय पर पूरा करेगी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का उद्देश्य महिलाओं, किसानों, युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है. हम हर वादा निभाएंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.”