पटना, बिहार: बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद का एलान किया था. जिसके बाद पप्पू यादव और उनके समर्थक पटना में पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. पटना समेत कई शहरों में पप्पू यादव के समर्थकों ने दुकानों को जबरन बंद करवाया और दुकानदारों के साथ और वाहन चालकों के साथ मारपीट भी की. कई जगहों पर यादव के समर्थकों ने आंदोलन किया था. कटिहार में एक बाइक सवार के साथ मारपीट की गई.
जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है की कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया गया. इन्होने मांग की है की बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @firstbiharnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.जहांपर एक वाहन सवार के साथ मारपीट की जा रही है. ये भी पढ़े:BPSC Exam: हम छात्रों के लिए लड़ते-लड़ते मर जाएंगे, परीक्षा रद्द करनी होगी; पप्पू यादव
पप्पू यादव के कार्यकताओं ने बाइक सवार को पीटा
बिहार बंद के दौरान गुंडई पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, कटिहार में ऑफिस जा रहे शख्स को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. बिहार बंद किया है या गुंडों को सड़क पर उतारा है?#Bihar #BiharNews #BiharBand #Pappuyadav #BPSCReExamForAll #BPSC_PAPER_LEAK #BPSC@bihar_police @SpKatihar pic.twitter.com/HBZ1MhMGsZ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 12, 2025
पप्पू यादव और कार्यकर्ताओं पर हुए मामले दर्ज
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना में उग्र प्रदर्शन और कानून का उल्लंघन करने के आरोप में सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. पटना जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आव्हान किया गया था. लगभग 150 लोगों द्वारा अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाक बंग्ला चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया तथा सड़क यातायात में रुकावट डाली गई. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा एक वाहन में तोड़-फोड़ की गई तथा कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की गई.
जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक जारी रहेगा आंदोलन
इस आंदोलन को लेकर पप्पू यादव का कहना है की लगातार अनुरोध के बावजूद बिहार सरकार बीपीएससी परीक्षार्थियों पर ध्यान नहीं दे रही है. उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही है.हमलाग अब बिहार सरकार का राम नाम सत्य करने निकले हैं. आज स्वामी विवकानंद की जयंती है.युवा दिवस है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.