भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने एक वेब पोर्टल शुरू किया है जहां उन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी जिनका ये पर्यटक देश में रहते हुए लाभ ले सकते हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोर्टल ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया’ का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पर्यटकों के लिए सहायता नेटवर्क बनाना है.पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते असाधारण स्थिति का सामना कर रहा है और यह पर्यटकों खासकर जो अन्य देशों से आए हैं उनकी कुशलता सुनिश्चित करने का प्रयास है.
मंत्रालय ने बयान में कहा, “पोर्टल strandedinindia.com पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर (Covid-19 Helpline Number) संबंधी समग्र जानकारी है जो विदेशी पर्यटक मदद के लिए प्रयोग कर सकते हैं.” विदेश मंत्रालय नियंत्रण केद्रों के साथ ही उनके संपर्क की जानकारी और राज्य या क्षेत्र आधारित पर्यटन सहायता अवसंरचना संबंधी सूचना भी इस पर उपलब्ध है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.
पर्यटन मंत्रालय ने शुरू की वेबसाइट-
Tourism Ministry launches site to help foreign tourists stranded in India amid COVID-19 lockdown
Read @ANI Story | https://t.co/hxsQCIIKqg pic.twitter.com/WIZpHO74Mw
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2020
बता दें कि भारत में लॉकडाउन के बाद सब कुछ बंद ही गया है. इस बीच कई विदेशी पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल से सामने आए हैं.
(इनपुट भाषा से)