नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बड़ी तेजी से दक्षिण भारत में अपने पांव पसार रहा है. रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे जादा मरीज मिले, जबकि केरल (Kerala) के भी हालात कुछ खास अच्छे नहीं रहे. तमिलनाडु और कर्नाटक में बीते 24 घंटों में घातक वायरस के क्रमशः 6,986 और 5,199 रोगी पाए गए है. आज केरल में कोरोना के 927 मामले दर्ज किए गए है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज तमिलनाडु में 6,986 नए कोविड-19 मामले और 85 मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,723 हो गई है, जिसमें 1,56,526 मरीज ठीक हो चुके है और 3,494 ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल राज्य में 53,703 सक्रिय मामले हैं. तमिलनाडु में एक बैंक के 38 कर्मी पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित, संक्रमणरोधन प्रक्रिया की गई पूरी
Tamil Nadu reports 6,986 new #COVID19 cases and 85 deaths today. The total number of positive cases in the state stands at 2,13,723 including 1,56,526 recoveries and 3,494 deaths. There are 53,703 active cases as of today: State Health Department pic.twitter.com/469YdRUhxO
— ANI (@ANI) July 26, 2020
वहीं, कर्नाटक में आज सबसे जादा 5,199 नए कोरोना के मामले पाए गए है. अधिकारिक बयान के मुताबिक बीते एक दिन में कोविड-19 से 82 लोगों की मौत हुई है. जबकि राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 96,141 हो गई है. जिसमें से 58,417 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,878 संक्रमितों की मौत हुई है. कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,072 नए मामले
Karnataka reports 5,199 new #COVID19 cases and 82 deaths today. The total number of cases in the State stands at 96,141 including 58,417 active cases and 1,878 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Ethl3zbIo3
— ANI (@ANI) July 26, 2020
यह भी पढ़ें- केरल में कोविड-19 के सर्वाधिक 1103 नये मामले, पांच मरीजों की मौत
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को बताया कि राज्य में आज 927 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. जिसके साथ अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,655 हो गई है, जबकि 9,302 मरीज रिकवर हो चुके है. ज्ञात हो कि केरल में शनिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1103 नए रोगियों की पुष्टी हुई थी. राज्य में 1.5 लाख से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं.