तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई केरल में शनिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 1103 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18,098 पहुंच गया। इसके अलावा राज्य में 1.5 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं।
वर्तमान में 9,420 लोग बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 60 तक पहुंच गई।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,049 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में संक्रमणमुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8,613 हो गई है।
शैलजा ने कहा नए मामलों में से, 119 विदेश से आए हैं, 106 लोग अन्य राज्यों से केरल लौटे हैं, 838 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और 72 रोगियों के संक्रमण के स्रोत का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
पिछले 24 घंटों में 22013 नमूनों की जांच हुई हैं। अब तक राज्य में 6,65,982 लाख नमूनों की जांच हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)