नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन (Union Minister V Muraleedharan) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते खुद को घर में क्वारेंटाइन (Quarantine)कर लिया है. उनके स्टाफ ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्री जी केरल में एक कॉन्फ्रेंस में गए थे, जहां वह कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक डॉक्टर के संपर्क में आ गए. लिहाजा ऐहतियात के तौर पर वो घर में एकांतवास में हैं. उनके कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उनका टेस्ट कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार, सूत्रों की मानें तो वी. मुरलीधरन का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन त्रिवेंद्रम के एक चिकित्सा संस्थान में बैठक में भाग लेने के लिए गए थे. जहां स्पेन से लौटे एक डॉक्टर जो उस बैठक में शामिल थे, उनका 15 मार्च को COVID19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया. हालांकि सूत्रों के अनुसार, राहत की बात तो यह है कि वी. मुरलीधरण का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
देखें ट्वीट-
Sources: MoS External Affairs V Muraleedharan has tested negative for COVID19. https://t.co/5jGnfDALZz
— ANI (@ANI) March 17, 2020
वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 126 हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के महज कुछ घंटे बाद ही यह आंकड़ा बढ़कर 131 तक पहुंच गया, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, देश में COVID-19 के 125 पॉजिटिव केस
अभी तक जानलेवा संक्रमण के चलते कुल तीन भारतीयों की मौत हुई है, जिसमें से दिल्ली, कर्नाटक के कलबुर्गी और महाराष्ट्र के मुंबई में एक-एक मौत हुई है. ताजा मामला महाराष्ट्र में मंगलवार को सामने आया, जहां कोविड-19 से संक्रमित एक 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमण के चलते राज्य में यह पहली, जबकि देश में तीसरी मौत है. दक्षिण मध्य मुंबई के राजकीय कस्तूरबा अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का इलाज चल रहा था.