कोरोना संकट के बीच जेपी समूह का बड़ा फैसला, COVID-19 के खिलाफ अभियान में दिया 4.22 करोड़ रुपये का योगदान
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली. विभिन्न कारोबार से जुड़े जेपी समूह ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में मदद के लिये पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति कोष) में 3 करोड़ रुपये का योगदान किया है. साथ ही समूह ने 51 लाख रुपये मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष, 50 लाख रुपये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान किया है.

जेपी समूह की कंपनी जेपी इंफ्राटेक ऋण शोधन कार्यवाही से गुजर रही है. जेपी समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘उसने कोराना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये संयुक्त रूप से 4.22 करो़ड़ रुपये का योगदान दिया है.’’समूह उसकी विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे मजदूरों और आसपास के लोगों को भी जरूरी चीजें उपलब्ध करायी है. इसके अलावा डीएलएएफ समूह की सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) इकाई ने हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसके अलावा इकाई जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करा रही है. यह भी पढ़े-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, टाटा संस ने भी दिखाई दरियादिली, मदद के लिए की 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा

रीयल्टी कंपनी एक्सपेरियन डेवलपर्स ने भी पीएम-केयर्स फंड में 1.85 करोड़ रुपये तथा 20 लाख रुपये हरियाणा कोरोना राहत कोष में दिया है. इसके अलावा सिग्नेचर ग्लोबल ने पीएमम-केयर्स फंड में 2 लाख रुपये का योगदान दिया है.