मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई मदद को लेकर आगे आ रहा है. उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) इस माहामरी से लड़ने को लेकर एक बड़ी दरियादिली दिखाते हुए उनकी टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा ने कहा कि भारत और दुनिया में वर्तमान हालात गंभीर चिंता के विषय हैं और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. वहीं रतन टाटा के इस घोषणा के बाद टाटा संस (Tata Sons) की तरफ से इस लड़ाई को लड़ने को लेकर 1000 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
टाटा संस की घोषणा से पहले रतन टाटा ने 500 करोड़ रूपये की घोषणा करते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग अग्रिम मोर्चे पर खड़े चिकित्साकर्मियों की रक्षा के लिए निजी उपकरण, इलाजरत मामलों के लिए रेस्पायरेटरी सिस्टम्स, पर कैपिटा जांच की संख्या बढ़ाने के लिए टेस्टिंग किट्स, संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मॉडुलर ट्रीटमेंट फैसिलिटी स्थापित करने, स्वास्थ्यकर्मियों व आम नागरिकों के ज्ञान प्रबंधन व प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा. हालांकि इसके पहले देश के और उद्योगपतियों ने कोरोना वायरस को लेकर सामने आ चुके हैं. लेकिन टाटा की तरफ से अब तक इस महामारी से लड़ने को लेरकर सबसे बड़ी रकम की घोषणा है. यह भी पढ़े: Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, रतन टाटा ने COVID-19 से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान
Tata Sons contributes additional Rs 1000 Crores to fight #COVID19. https://t.co/GVEvL1rHYR pic.twitter.com/Iy4vX4Fv2g
— ANI (@ANI) March 28, 2020
बता दें कि इससे पहले इस महामारी से लड़ने को लेकर देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ,डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर, खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, देश की सबसे बड़ी कंपनी बिस्किट कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स आदि प्रमुख हस्तियों के लोग मदद के लिए आगे आ चुके हैं.
गौरतलब हो कि देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहा है. अब तक 22 लोगों की मौत के बाद इस महामारी से संक्रमित लोगों की आंकड़ा बढ़कर 1000 पहुंचने को जा रहा है (इनपुट आईएएनएस)