जयपुर. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में लगातार जारी है. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. हालांकि ओडिशा ने इसकी शुरुआत करते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इनमें जयपुर से 15 और बांसवाड़ा से 12 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 520 पहुंच गई है. इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी नगरीय क्षेत्रों तथा मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: राजस्थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, शहरी इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य
ANI का ट्वीट-
57 new #COVID19 positive cases have been reported today including 15 from Jaipur and 12 from Banswara. Total active cases of #COVID19 stand at 520: Rajasthan Health Department
— ANI (@ANI) April 10, 2020
ज्ञात हो कि अशोक गहलोत ने गुरूवार को भीलवाड़ा के सभी 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जाहिर हुए कहा था कि 'भीलवाड़ा माॉडल' की पुरे देश में तारीफ हो रही है. राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए रैपिड टेस्टिंग के लिए 10 लाख किट्स का आर्डर दिया गया है. इनमें से 2 लाख किट्स की पहली खेप जल्द ही रिसीव होने वाली है. बताना चाहते है कि सबसे ज्यादा टेस्ट करने के मामले में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पायदान पर है.