कोरोना से जंग: राजस्थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, शहरी इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits- PTI)

जयपुर. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने भारत सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. जो 14 अप्रैल तक चलने वाला है. हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान सरकार ने शहरी क्षेत्रों में घर से बाहर निकलने वाले हर शख्स के लिए अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

बता दें कि इस फैसले के बाद अगर कोई भी शख्स बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं आ सकता है. साथ ही जो भी इसे तोड़ेगे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस निर्णय से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के तमाम अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की थी. इसी बैठक में मास्क को अनिवार्य करने का फैसला लिया गया. यह भी पढ़े-Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ा, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5865

ANI का ट्वीट-

वही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए केस सामने आए हैं. जिससे देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 पहुंच गई है. इसके साथ ही इनमें  5 हजार 218 सक्रिय मामले हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से 169 लोगों की मौत हुई है. वही इलाज के बाद 478 लोग ठीक हुए हैं.