नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत का आकड़ा बढ़कर 169 हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आकड़ें के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 20 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 हो गई है, जिनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, 478 ठीक हो गए हैं और 169 लोगों की जानें जा चुकी है.
इससे पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) शहर के धारावी (Dharavi) क्षेत्र में गुरूवार यानि आज एक 70 वर्षीय कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित महिला का निधन हो गया. इस खबर की पुष्टि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने की. संक्रमित महिला के निधन के साथ ही एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में इस वायरस से मौत का आकड़ा बढ़कर तीन हो गया है. क्षेत्र में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 है.
Increase of 591 new COVID19 cases and 20 deaths in last 24 hours; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 5865 (including 5218 active cases, 478 cured/discharged/migrated and 169 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/8LQCwCrMgt
— ANI (@ANI) April 9, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण का जड़ी-बूटी से इलाज करने का दावा करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर
बीएमसी ने मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर भर में 381 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इनमें धारावी के सबसे ज्यादा इलाके शामिल हैं. आदेश के मुताबिक, इन जगहों पर सब्जी और फलों की मंडियां बंद रहेंगी. प्रशासन सब को डोर-टू-डोर सर्विस मुहैया कराएगा.