कोरोनावायरस (CoronaVirus) के बढ़ते हुए खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं. अब तक देश में 31 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस बीच केंद्र सरकार द्वारा देशभर में BSNL और Jio नेटवर्कों पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए COVID-19 जागरूकता पर प्री-कॉल संदेश डाले गए हैं. कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह केंद्र सरकार ने अनूठा प्रयास है. अब किसी भी Jio या BSNL मोबाइल पर कॉल करने पर कोरोना से बचने का संदेश सुनाई देता है. बता दें कि अबतक भारत में कोरोना वायरस के 31 मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 31 मरीजों में से 16 व्यक्ति इटली से भारत घूमने आए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसके अलावा 29000 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. यानी लगभग 29000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इसके अल्वा शनिवार को जम्मू में दो मरीजों में कोरोनावायरस पाया गया. इस बीच इलाके में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. कोरोनावायरस का असर का होली पर भी पड़ रहा है. कई शहरों में होली के आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित गृहमंत्री अमित शाह और कई बड़े नेताओं ने होली मिलन कार्यक्रमों से दूरी बना ली है. पूरे देश में कोरोना के रोकथाम के प्रयास चल रहे हैं.
BSNL और Jio दे रहा कोरोनावायरस से बचाव के टिप्स-
Health Ministry Official: To educate people on the preventive measures against the spread of #COVIDー19, the Central government has put pre-call awareness messages on BSNL and Jio phone connections
— ANI (@ANI) March 7, 2020
शनिवार को कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने कहा, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है. अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है तो साथ मिलाने के बजाए इस आदत को फिर से डालने का ये उचित समय है. पीएम ने कहा, कोरोनावायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें. पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए.
इस पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्यों से क्वारेनटाइन सुविधाएं, आइसोलेशन वार्ड्स, टेस्टिंग लैब को तत्काल तैयार रखने को कहा है. उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, मुख्य सचिवों, केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने राज्यों से कहा कि वे इसे लेकर सूचनाओं का प्रसार करें और लोगों ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें. बता दें कि दुनिया में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है. इस बीमारी से अबतक दुनिया भर में 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इटली में शुक्रवार को इस बीमारी से 49 लोगों की मौत हुई.